-->

IIT मे चयनित पीयूष को संकल्प संस्था व RWA ने किया सम्मानित ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।आज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन अच्छेजा व संकल्प संस्था ने होनहार छात्र पीयूष पुंडीर को आई आई टी मे चयनित होने पर सम्मानित किया।  RWA अध्य्क्ष आदेश नागर ने बताया कि पीयूष ने आईआईटी में अच्छी रैंक पर आकर गांव व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। पीयूष पुंडीर गांव की ब्लू रेजिडेंसी कॉलोनी में रहते हैं। संकल्प संस्था के संस्थापक शिक्षक भूपेन्द्र नागर व प्रोफेसर देवेन्द्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रतिभा की कोई कमी नही है अगर उनको पढ़ाई के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराए जाय। संकल्प संस्था के महासचिव अमित नागर ने बताया कि गांव अच्छेजा की लाइब्रेरी  में 12  से 14 घंटे पढ़ाई करने वाले पीयूष का एडमिशन आईआईटी धनबाद में हुआ है। पीयूष के सिलेक्शन से गांव एवं लाइब्रेरी में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर संकल्प संस्था के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता नरेश खारी,उपाध्यक्ष सनी नागर,सह-सचिव मनोज नागर आदि लोगों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ