-->

सीदीपुर में उषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने एनजीओ के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।ग्राम सीदीपुर, विकासखंड बिसरख में उषा इंटरनेशनल लिमिटेड , टाटा पावर  एवं परिवार सोसायटी एनजीओ के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।यह प्रशिक्षण 20 दिन का होगा जो 10 दिन का प्रशिक्षण 3 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी को समाप्त होगा इसके बाद 10 दिन का प्रशिक्षण मार्च माह में होगा इस प्रशिक्षण में आसपास के गांवो से 30 महिलाओं का चयन किया गया है इन 30 महिलाओं को निशुल्क उषा कंपनी की तरफ से सिलाई मशीन पैरों वाली दी जा रही है इस 10 दिन की ट्रेनिंग में उषा कंपनी की ट्रेनर बबिता जैन एवं गुलफसा प्रवीण ट्रेनिंग देगी, आज के कार्यक्रम का  विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया इस मौके पर उषा इंटरनेशनल कंपनी से योगेंद्र सिंह, परिवार सोसाइटी के परियोजना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह, सचिव ललित कुमार त्यागी एनटीपीसी दादरी से  निधि  इस मौके पर ग्राम सीदीपुर से समाजसेवी मास्टर जितेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र सिंह गुलावटी खूर्द से मास्टर चमन सिंह  उषा इंटरनेशनल के टेक्नीशियन सतीश कुमार पाल रहे। आसपास के गांव से जो महिला आई हैं। उनको निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ सिलाई की किट दी जाएगी उषा उषा इंटरनेशनल कंपनी की  किताब व सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा इसके बाद वे अपने गांव में जाकर सभी महिलाएं उषा सिलाई स्कूल चलाएंगी गांव में जाकर जिन महिलाओं को वह लड़कियों को यह सिलाई सिखाएंगी उन सबको उषा कंपनी की तरफ से सर्टिफिकेट  दिया जाएगा। इसमें महिलाएं आत्मनिर्भर होगी सम्मान के साथ जीने का अधिकार होगा। यह कार्यक्रम उषा इंटरनेशनल  कंपनी एवं परिवार सोसायटी के सहयोग से करती रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ