डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम संवाददाता मुजफ्फरनगर॥
मुजफ्फरनगर।तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर में उस समय हास्यस्पद स्थिति हो गई । जब डी पी सिंह बैंसला पत्रकार के द्वारा अपनी भूमि फर्द में नाम संशोधन कराने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र को ही तहसील कर्मियों ने गायब कर दिया डी पी सिंह बैंसला ने अपनी खतौनी में नाम संशोधन कराने के लिए 7 . 1. .2025 तारीख में तहसीलदार बुढ़ाना यादव जी को प्रार्थना पत्र दिया गया था ।जब10 तारीख पर भी उसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई । तो डी पी सिंह ने तहसीलदार साहब से उसका कारण पूछा । तहसीलदार साहब ने कमरा नंबर 19 कानूनगो पटवारी राज सिंह आदि से प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही की जानकारी मांगी । काफी जानकारी करने के बाद भी तहसीलदार महोदय को दिया गया प्रार्थना पत्र दफ्तर से गायब मिला । उसके बाद तहसीलदार बुढ़ाना यादव ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियो को अपने कमरे मे पेश किया बुलाया तथा बेहद सख्त लहजे मे उनसे प्रार्थना पत्र की जानकारी मांगी । तब भी प्रार्थना पत्र का पता नही चल पाया उसके बाद आपने अपने ' पेशकार को बुलाया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए पत्रकार डी पी सिंह बैंसला से दूसरा प्रार्थना पत्र लेकर नए सिरे से खतौनी में नाम संशोधन करने के विशेष आदेश दिए ।
डी पी सिंह बैंसला पत्रकार , तहसील अध्यक्ष जर्नलिस्ट एशोसियेशन ऑफ इंडिया । किसान सम्मान निधि उपक्रम मे किसान फार्म रजिस्ट्री को लेकर पिछले पन्द्रह दिनों से गंभीर भूमिका निभा कर रहे हैं साइट पर किसानो की फॉर्म रजिस्ट्री तथा टेक्निकल मिस्टेक को लेकर उनकी 9 तारीख में दो बजे डी पी सिंह बैंसला की कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश से भी बात हो चुकी है । किसान फार्म रजिस्ट्री में साइट में आधार कार्ड नाम तथा अन्य आई डी को लेकर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कृषि विभाग भी इस क्षेत्र में किसान फार्म रजिस्ट्री के सरलीकरण को लेकर नए कदम उठा रहा है।
0 टिप्पणियाँ