ग्रेटर नोएडा।नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स के सहयोग से चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट द्वारा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा कुल 123 मरीजों के नेत्रों की जाँच की गई। शिविर का शुभारंभ नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ फाइनेंस अधिकारी विकास अग्रवाल, सीएसआर हेड संजीव खन्ना व ट्रस्ट की सचिव पूनम परिहार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि आंखें हमारे शरीर का सबसे नाज़ुक व महत्वपूर्ण अंग हैं। इसकी नियमित देखभाल करना बेहद जरूरी हैं क्योंकि नेत्रों के बिना जीवन बहुत कठिन हो जाता हैं। आमजन की इसी समस्या को देखते हुए संस्था द्वारा सितंबर माह से लेकर मार्च तक प्रत्येक माह की 14 तारीख को शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमे मरीज़ों के नेत्रों की जाँच की जाती हैं। जिसमें मोतियाबिंद की पहचान कर उनका ब्लड प्रेशर व शुगर की जाँच की जाती हैं। जाँच में सही पाये जाने पर उनका निःशुल्क ऑपरेशन आई लॉयन्स हॉस्पिटल में कराया जाता हैं। तथा मरीज़ों को एक सप्ताह की दवाईयाँ भी निःशुल्क दी जाती हैं। विकास अग्रवाल ने बताया कि नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत सहयोग कर इस तरह के शिविरों का आयोजन कर स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न प्रकार से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता हैं।
संस्था के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना ने बताया कि शिविर से पहले आसपास के गाँवों में संस्था की टीम द्वारा प्रचार किया जाता हैं। उसके पश्चात शिविर में आये मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाईयाँ दी जाती हैं। इस शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कुल 70 मरीजों को चिन्हित किया गया है। इस शिविर में गाँव देहरा, धौलाना, ऊंचा अमीपुर, हसनपुर, सिकन्द्राबाद, नन्दपुर, शिवाया, फगौता, मेरठ व पिलखुवा के मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।
इस अवसर पर परियोजना समन्वयक ग्रामीण विकास संजीव भारद्वाज, सुमित कुमार, शालू राघव, रेखा, अनुराग सिंह, सुशीला, व चवल सिंह का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ