मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गौतमबुद्ध नगर/प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान दिनांक 20 जनवरी 2025 को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के माननीय औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। इस अवसर पर नंदकिशोर सुन्द्रियाल और हरि प्रताप द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय मंत्री का स्वागत किया गया।
YEIDA द्वारा 1850 वर्गमीटर के क्षेत्र में अपने स्टॉल्स पर औद्योगिक योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई। मंत्री महोदय को मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर-29 में अपैरल पार्क, सेक्टर-33 में टॉय पार्क, सेक्टर-10 और 28 में सेमीकंडक्टर पार्क, और एमएसएमई व हैंडीक्राफ्ट पार्क जैसी योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। इसके अलावा, इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
प्राधिकरण के स्टॉल्स के अलावा, मैसर्स बेबव्यू भूटानी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का भव्य स्टॉल भी लगाया गया, जहां परियोजना के स्वरूप और डिज़ाइन की जानकारी दी गई। प्रियागोल्ड के स्टॉल पर हाल ही में लॉन्च किए गए "मैगी टॉम टॉम" का स्वाद आगंतुकों को चखाया गया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। साथ ही, पतंजलि द्वारा अपने प्रमुख उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिसे मेले में आए आमजन ने काफी पसंद किया।
माननीय मंत्री नंदी ने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के प्रयासों और उनकी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना ने पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की नई लहर पैदा की है। प्राधिकरण की औद्योगिक और संस्थागत योजनाओं से रोजगार और विकास के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मंत्री के विशेष स्टाफ के एस अवस्थी, भूटानी ग्रुप के दामोदर मिश्रा, पतंजलि ग्रुप के अंकित सिंह, और अन्य अधिकारी व आगंतुक उपस्थित रहे। इस अवसर पर यीडा के प्रयासों को जनता और आगंतुकों द्वारा भी सराहा गया।
0 टिप्पणियाँ