ग्रेटर नोएडा।पांच दिवसीय स्काउट गाइड इंट्रोडक्टरी कोर्स डीएलएड आयोजन दिन मंगलवार चतुर्थ दिवस दिनांक 7/ 1/ 2025 समय 10:00 a.m स्काउट गाइड प्रार्थना व स्काउट ध्वज गीत ,गांठ एवं बंधन द्वितीय सोपान ,कैंपिंग एवं हाइकिंग, प्राथमिक सहायता विभिन्न प्रकार के अलंकरण/ पुरस्कार, अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाएं स्काउट का इतिहास, बीपी ६, कैंप फायर मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त गौतम बुद्ध नगर, जिला ट्रेनिंग काउंसलर कुमारी तनु शर्मा थी। और कार्यक्रम प्रभारी सुमिता उपस्थित रहीं ।उक्त कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक राज राज सिंह यादव के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ