-->

खंड विकास अधिकारी ने प्राइमरी पाठशाला का किया औचक निरीक्षण भौतिक सत्यापन ।


डीपी बैसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम संवाददाता मुजफ्फरनगर 
 मुजफ्फरनगर। के तहसील बुढाना अंतर्गत खंड विकास बुढाना में खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने प्राइमरी पाठशाला फुगाना नम्बर एक का निरीक्षण किया । वहां की प्रत्येक जगह स्थान रसोई का फर्नीचर का भौतिक सत्यापन किया मिड डे मील में कैसा और किस प्रकार का भोजन छात्रों को बच्चों को खिलाया दिया जाता है । उसका बहुत बारीकी से निरीक्षण किया । छात्रों को किस प्रकार का भोजन वहां के अध्यापक देते हैं उसके लिए अभिभावकों से अध्यापको से  वार्ता की । तथा उनकी राय जानी गई । इसके बाद BDO साहब ने एक महान विचारधारा और ऊंची भावना को दर्शाते हुये तथा गहराई से निरी क्षण के लिये  प्राइमरी स्कूल के बच्चों के छात्रों के साथ बैठकर भोजन किया ।  साथ में बैठकर भोजन करके मिड डे मील की भोजन की गुणवत्ता की जांच की उसके बाद सरोवर ( तालाब ) के पास जाकर पर्यावरण की दृष्टि से तालाब के जल का भी निरीक्षण किया । आपने ने तालाब मे तैर रही बत्तखो के जोड़े को भोजन कराया । आपने बताया कि
 तालाब का पानी भी स्वच्छ है तथा मिड डे मील में छात्रों को बच्चों को सही भोजन दिया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ