-->

ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल द्वारा एक दिवसीय पंचकुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल द्वारा एक दिवसीय पंचकुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया इसके आयोजनकर्ता  जिला अध्यक्ष पं.वृजानन्द शर्मा व महासचिव सुनील शर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया बड़े भाई ओमवीर बैसला  ने कार्यक्रम की कमान संभाल कार्यक्रम को भव्य रूप से करायाl सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित महंत ब्रह्म गिरि , पं.जुगेंद्र भारद्वाज ने किया संगीतमय सुंदरकांड  अवनीश सोनू भैया, के डी गुर्जर, रविंद्र मास्टर , प्रेम पंडित जी,महेश शर्मा, बिजेंदर मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, उपदेश, हरीश नागर, सतीश तंवर,नरेंद्र शर्मा, दर्शन नेगी, लालू हलवाई  प्रमोद ठाकुर, अखिलेश,विनोद , मनोज चौधरी देवा पंडित, अनिल शर्मा,धर्मेंद्र जीआदि लोग की उपस्थिति में हुआ यज्ञ में  सूरज पाल शर्मा,प्रमोद भारद्वाज, सुभाष शर्मा,  प्रमोद सुभाष, सुरेंद्र, तंवर यजमान की भूमिका में रहे lसतीश नागर,सुदेश नागर, चौधरी रूपेश, चैनपाल प्रधान जिलाध्यक्ष, विवेक कासना नीरज सरपंच,देव दत्त शर्मा, भगत ,विनोद तेल वाले, की गरिमामई उपस्थिति रही lप्रशासन से चौकी इंचार्ज अनिल यादव  व अन्य प्रशासन भी रहे l
कार्यक्रम में सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ