-->

जेल गए किसानों के सम्मान में पथला गांव में हुआ स्वागत समारोह ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा, जनपद गौतम बुध नगर में चल रहे किसान आंदोलन में जेल गए किसानों के सम्मान में भारतीय किसान परिषद ने गांव पथला सेक्टर- 122, नोएडा पर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया!
सम्मान समारोह में किसानों के हक अधिकारों की मजबूती से लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता सुखबीर खलीफा, डॉक्टर रुपेश वर्मा, सोरन प्रधान, उदल आर्य, जयवीर प्रधान, वीर सिंह नागर, प्रमोद शर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित सैकड़ो किसानों को फूल माला पहनाकर व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर जिलाध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा, किसान एकता संघ के अध्यक्ष सोरन प्रधान ने किसान आंदोलन की पूरी जानकारी लोगों के सामने विस्तार से रेखांकित करते हुए आगामी आंदोलन के लिए क्षेत्र के किसानों को उत्साहित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मजदूर संगठन सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि चल रही लड़ाई हमारे वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी की लड़ाई है इस लड़ाई को हमें हर हाल में लड़कर जितना ही होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ