-->

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में भोजपुरी गायक कल्पना पटवारी ने किया "गंगा स्नान" का विमोचन

रामानन्द तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
नई दिल्ली, 5 जनवरी 2025 भोजपुरी के लोकगायन की सम्राज्ञी और समाज की गौरव कल्पना पटवारी द्वारा भिखारी ठाकुर की रचित अमूल्य रचना "गंगा स्नान" का विमोचन आज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी चक्रपाणि महाराज ने "गंगा स्नान" का विमोचन किया।

मंच पर कल्पना पटवारी के साथ विशिष्ट तिथि सांसद जयप्रकाश राजभर, सांसद ब्रह्मादेव पासवान, कर्नाटक के स्वामी जी, और राष्ट्रीय कवि एवं संचालक मनोज भावुक उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रबंधन राजकुमार बबलू जी द्वारा किया गया।

"गंगा स्नान" भिखारी ठाकुर की महान रचनाओं में से एक है, जो भोजपुरी समाज की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करती है। कल्पना पटवारी ने अपने संबोधन में कहा, "भिखारी ठाकुर केवल एक रचनाकार नहीं, बल्कि भोजपुरी संस्कृति के स्तंभ थे। यह विमोचन उनके योगदान को सम्मान देने का प्रयास है।"

मुख्य अतिथि स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि "गंगा स्नान" जैसी रचनाएं भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कल्पना पटवारी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भोजपुरी समाज को अपनी धरोहर पर गर्व करना चाहिए।

कार्यक्रम में श्रोताओं ने भिखारी ठाकुर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और कल्पना पटवारी की इस पहल की सराहना की। यह विमोचन भोजपुरी भाषा और संस्कृति के प्रति नई ऊर्जा का संचार करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ