-->

प्रवर्तन अधिकारी बने कृष्ण को संकल्प संस्था व शिक्षामित्र संघ ने किया सम्मानित



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा । जेवर के कानीगढ़ी  गाँव निवासी किसान नरेश कुमार के पुत्र कृष्णा का चयन प्रवर्तन अधिकारी के रूप मे होने पर संकल्प संस्था व शिक्षामित्र संघ ने उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया।श्रम व रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी व भविष्य निधि संघठन मे प्रवर्तन अधिकारी बने कृष्णा निम्न मध्यम वर्गीय किसान परिवार से आते है व बिना कोई कोचिंग लिए उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा पास की है।संकल्प संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर व शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष जगवीर भाटी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे भी प्रतिभाओं की कोई कमी नही है बशर्त उनको सही मार्गदर्शन दिया जाय। इस अवसर पर संकल्प संस्था के उपाध्यक्ष व शिक्षामित्र संघ दादरी के अध्य्क्ष नरेश खारी,संघ के जेवर ब्लॉक के अध्य्क्ष डॉ रविकरण,संकल्प संस्था के महासचिव अमित नागर,सचिव आदेश नागर,उपाध्यक्ष सनी नागर सहित हरफूल सिंह,जीतपाल,बिजेन्द्र,यादराम,मोती आदि लोगो की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ