-->

आईईसी कालेज में साईबर अपराध जागरुकता व्याख्यान का आयोजन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में संस्थान ने साईबर अपराध के नवीनतम तरीके विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व आई पी एस अधिकारी तथा साईबर क्राईम विशेषज्ञ डा. त्रिवेणी सिह ने बताया कि वर्तमान तकनीकी युग में प्रत्येक मिनट कोई ना कोई हैकिंग तथा साएबर अपराध की घटना हो रही है परंतु पूरे विश्व में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने वाले विशेषज्ञों की भारी कमी है । संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रो. सुनील कुमार ने प्रो. त्रिवेणी सिंह को पुष्प देकर सम्मानित किया । सेमिनार के दौरान साइबर विशेषज्ञ प्रो. त्रिवेणी सिंह ने छात्रों को उदाहरण के साथ विभिन्न प्रकार की हैंकिग से बचने के तरीके बताये। व्याख्यान के दौरान प्रो. सिंह ने  बताया कि साईबर अपराध के क्षेत्र में अनेको प्रकार की नौकरियों के अवसर हैं  जिसमे युवा वर्ग बहुत अच्छे वेतन को अर्जित कर सकते हैं इसलिए अधिकांश युवाओ को साईबर विशेषज्ञ बनकर समाज की सुरक्षा में योगदान देने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. विनय गुप्ता, चीफ प्रोक्टर प्रो. डी पी सिंह, प्रो. नैंमपाल सिंह, प्रो बी शरण, प्रो. मनोज गर्ग, प्रो. राजकमल, प्रो. शरद माहेशवरी समेत भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ