-->

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने लंबित जर्जर मार्ग स्वीकृत कराया ।



डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम संवाददाता मुजफ्फरनगर 
 मुजफ्फरनगर। एवं नगर क्षेत्र विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की रुड़की चुंगी से मदीना चौक होते हुए सरवट फाटक तक मार्ग के चौडीकरण और सुदृढीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है ।लगभग 2 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य की स्वीकृति के साथ ही पहली किस्त के रूप में लगभग 43 लख रुपए की धनराशि भी जारी हो गई है । आपने कहा इस मार्ग के बनने से भोपा रोड गांधी कॉलोनी के क्षेत्र वासियों को सुविधा होगी और आवागमन सुगम बनेगा व जाम से भी काफी हद तक मदद मिलेगी । मंत्री कपिल देव ने बताया कि इसकी एक साइड में जो नाला है उसका निर्माण कराए जाने को लेकर चेयरपर्सन और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से भी वार्ता हुई है इस नाले को भी पक्का कराया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो । मंत्री जी ने बताया इस मार्ग के निर्माण को लेकर वह लंबे समय से प्रयासरत थे यह सड़क पिछले लगभग 20 वर्षों से भी नहीं बन पाई थी । मंत्री जी अपने जनपद एवं क्षेत्र में एक विकास पुरुष के रूप मे जाने जाते हैं । इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश मेंअपनी सामर्थ के अनुसार मुख्यमंत्री जी से भी सिफारिश करके भी अनेक जनपदों में विकास कार्य कराते रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ