नोएडा! गुरुकुल संस्कृति फाऊंडेशन द्वारा संचालित गुरुकुल नोएडा के परिसर में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गयाl जिसमें देश भक्ति, भक्ति व गुरूकुल पद्धति के संस्कार संस्कृति की झलक की प्रस्तुति नाटक गीत व नृत्य के माध्यम से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के ध्वज फहराने गुरुकुल शिक्षार्थियों के वंदना गायन तथा संध्या के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे अतिथिगण वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल पाण्डेय, अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप उपाध्याय, राष्ट्रीय सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार गौड़, विभाग कुटुंब संयोजक शशि पाल शर्मा, वृक्षारोपण एवं संरक्षण प्रमुख नोयडा महानगर राहुल दुबे, माता राम रती देवी मंदिर कृषक प्रयोगशाला के संस्थापक राजेंद्र सिंह कुशवाहा, जीएसएस अध्यक्ष उदय शंकर सिंह कुशवाहा तथा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य नीरज तथा राष्ट्रीय सचिव आरती चौधरी कार्यक्रम में भाग लेने वाले उच्च स्थान पर प्रथम सुमित कुमार, द्वितीय प्रियांशु कुमार तथा तृतीय आर्या कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गयाl संस्थापक अध्यक्ष आचार्य नीरज ने बताया कि ऐसी गतिविधियां बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ