ग्रेटर नोएडा।उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा दनकौर जनपद गौतम बुद्ध नगर में हुई संकुल शिक्षक बैठक में शासन के ऐजेन्डा बिन्दुओं पर उत्साहवर्धक गतिविधि, निपुण विद्यालयों के सर्वोत्तम अकादमिक अभ्यास,भाषा एवं गणित रिमीडियल शिक्षण कार्य पर चर्चा, विडियो के आधार पर रिमीडियल शिक्षण कार्य पर समझ बनाना, निपुण विद्यालय आकलन पर चर्चा एवं प्रशिक्षण सम्बंधित अपेक्षाओं को जानना व इको क्लब आदि पर विशेष बिन्दुओं पर चर्चा व समझ विकसित की गयी. न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पारसौल के संकुल शिक्षक डां. कृष्ण कुमार शर्मा, शालिनी रानी , अमित कुमार शर्मा ,बबीता रानी , ललिता ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय कर प्राथमिक विद्यालय चागोली सुशील कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया.अजीत कुमार, राजवीर, राजकुमार, कविता मिश्रा, शैफाली,सुनीता, भावना देवी, तस्लीम,लोकैन्द विनीत,आशा,अशोक, राजकुमार आदि ने प्रतिभाग किया
0 टिप्पणियाँ