मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी, उत्तर प्रदेश। प्रेमांश फाउंडेशन ने के.एस इंटरकॉलेज, दादरी में "स्वस्थ दांत, स्वस्थ जीवन" कार्यक्रम का आयोजन किया। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य बच्चों में ओरल हाइजीन (मौखिक स्वच्छता) की आदतों को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की अगुवाई डेंटल विशेषज्ञ डॉ. जुही प्रकाश ने की। उन्होंने बच्चों को दांतों की सही देखभाल, ब्रशिंग की तकनीक, फ्लॉसिंग, और संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "दांतों की उचित देखभाल न केवल आपके मौखिक स्वास्थ्य, बल्कि समग्र शारीरिक विकास के लिए भी अनिवार्य है।"
फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. शिखा शुक्ला ने बताया कि बच्चों के लिए दंत स्वच्छता को सरल और रोचक तरीके से सिखाने के लिए कविताएं, गतिविधियां, और खेलों का आयोजन किया गया।
प्रेमांश फाउंडेशन अब तक हजारो बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर चुका है। इस अवसर पर बच्चों ने ओरल हाइजीन को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।
फाउंडेशन ने अपने प्रयासों से यह संदेश दिया कि छोटे कदम, जैसे सही ब्रशिंग, बड़े स्वास्थ्य लाभ का आधार बन सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ