ग्रेटर नोएडा:- सोमवार को समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी की अनुमति से अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गांव सादोंपुर निवासी चौधरी हर्ष मुकद्दम को दादरी विधानसभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया। चौधरी हर्ष मुकद्दम पिछले चार वर्षों से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए पार्टी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि चौधरी हर्ष मुकद्दम पार्टी की लगातार समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं और निरंतर पार्टी से लोगों को जोड़ रहे हैं। उनकी कर्तव्य निष्ठा देखते हुए पार्टी ने उन्हें दादरी विधानसभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर चौधरी हर्ष मुकद्दम ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी और विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में जो उन्हें जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वाह वह पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ करेंगे तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करेंगे।
0 टिप्पणियाँ