सिकंदराबाद: जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र के गांव हृदयपुर में जलवायु प्रदूषण अवैध पार्किंग टोल टैक्स की तानाशाही से परेशान ग्रामीणों ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले बैठक कर इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय से चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता खुशीराम हवलदार ने व संचालन संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य चौधरी प्रेमराज भाटी ने किया।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व प्रेमराज भाटी ने बताया कि जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में अधिकतर फैक्ट्रियां मानकों के अनुरूप नहीं चल रही। आए दिन केमिकल युक्त पानी को खुला नालों एवं बोर के माध्यम से जमीन में नीचे उतरकर भूजल को दूषित कर रहे हैं वही फैक्ट्रीयां की चिमनियां काला धुआं उगल रही है। जिस कारण सांस लेने में ग्रामीणों को भारी दिक्कत होती है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि लुहारली टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं। औद्योगिक क्षेत्र में गांवों के मुख्य रास्तों पर फैक्ट्री में आने वाले बड़े-बड़े कंटेनर अवैध रूप से खड़े हो जाते हैं जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है। चौधरी प्रेमराज भाटी ने कहा इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु गांवों में कमेटियों का गठन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा जल्द ही एक आंदोलन कर इन समस्याओं का समाधान करने की करप्शन फ्री इंडिया संगठन मांग करेगा।इस दौरान- सुशील प्रधान धीर सिंह भाटी बसंत भाटी मनोज अधाना मोहित अधाना देवेंद्र अधाना भीम सिंह अधाना डॉक्टर पिंटू अधाना विजय प्रधान दया प्रधान नारायण भाटी ऋषि बंसल जगदीश अधाना प्रकाश जी रामपाल ठेकेदार राजकुमार पीलवान बाबू अधाना हरि अधाना आदि लोग मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ