नोएडा: यमुना अथॉरिटी के अधिकारी श्री राजेंद्र भाटी को जीएम (जनरल मैनेजर) पद पर प्रमोशन मिलने के उपलक्ष्य में उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चौधरी सुखबीर जतन प्रधान शिक्षा समिति के सदस्य आलोक नागर बादलपुर ने उनके सेक्टर गामा 1 स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता व मेहंदीपुर बालाजी की तस्वीर भेंट कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर आलोक नागर ने कहा, "राजेंद्र भाटी जी की कड़ी मेहनत और ईमानदारी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचाया है। उनका प्रमोशन यमुना अथॉरिटी के लिए प्रेरणादायक है और क्षेत्र के विकास में उनकी भूमिका अहम रहेगी।"
समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। डॉ. विकास प्रधान, कृष्णा नागर, लोकेश भाटी, मनीष नागर, निक्की झटटा, और भारत नागर सहित अन्य लोगों ने भी श्री भाटी को उनकी इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं।
सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने बताया कि राजेंद्र भाटी का प्रमोशन न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन की उपलब्धि है, बल्कि यमुना अथॉरिटी और समाज के लिए भी गर्व का विषय है।
कार्यक्रम में मौजूद सभी ने श्री भाटी के उज्जवल भविष्य और उनकी सफलता की कामना की। यह सम्मान समारोह क्षेत्र के लिए एक खास अवसर बना।
0 टिप्पणियाँ