-->

जिला कारागार गौतमबुद्धनगर: प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण, सुधार कार्यों की सराहना

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा।दिनांक 18 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव (कारागार), अनिल गर्ग (आईएएस), ने जिला कारागार गौतमबुद्धनगर का दौरा किया। पुलिस गार्ड्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिद्धदोष बंदियों के समयपूर्व रिहाई से संबंधित पत्रावलियों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। कौशल विकास केंद्र का दौरा करते हुए उन्होंने सिलाई केंद्र में बंदियों द्वारा बनाए जा रहे थैलों और महाकुंभ के लिए भेजी गई मूर्तियों की सराहना की। निर्माणाधीन डिजिटल पुस्तकालय और डांस व म्यूजिक क्लासेज की भी उन्होंने प्रशंसा की।

कारागार में एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण और 20 एकड़ में उगाई जा रही सब्जियों व फसलों को देखकर उन्होंने प्रबंधन की तारीफ की। बंदी पाकशाला में भोजन की गुणवत्ता को भी मानकों पर खरा पाया गया।

सीसीटीवी कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगरानी प्रणाली को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, गरीब और असहाय बंदियों को कंबल वितरित कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुलाकात घर और सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण के अंत में श्री गर्ग ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र शाक्य, जेल अधीक्षक बृजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ