ग्रेटर नोएडा के अंतगर्त दनकौर क्षेत्र स्थित सलारपुर अंडरपास के नजदीक से पुलिस ने सोमवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित के कब्जे से चोरी की एक स्प्लेंडर बाइक, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित की पहचान मोहित उर्फ भीमा निवासी पारोली थाना सलेमपुर बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि विगत 29 दिसम्बर की रात दनकौर के झाझर रोड पर रहने वाले व्यक्ति हतेंद्र सिंह के घर आरोपित द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था। मौके पर पीड़ित की पत्नी के पहुंचने के चलते आरोपित अपने एक साथी से साथ फरार हो गया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपित मोहित उर्फ भीमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित द्वारा ही चोरी का प्रयास किया गया था। आरोपित के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपित के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ