मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर नोएडा, वेतन में बढ़ोत्तरी, कार्य से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित पुनः कार्य पर बहाली, मांग पत्र पर सम्मानजनक समझौता व अन्य श्रम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मैसर्स- वेयर वेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बी- 43 व 44 होजरी काम्प्लेक्स फेज- 2, नोएडा कम्पनी के श्रमिकों ने सीटू के बैनर तले कंपनी के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ ने संबोधित किया और उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कारखाना प्रबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते श्रमिकों की समस्याओं पर सम्मानजनक समझौता नहीं किया जाएगा तो 20 जनवरी 2025 को कम्पनी के गेट पर बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ