दादरी:- कोतवाली जारचा क्षेत्र के सीदीपुर गांव में बुधवार की रात्रि रही भारी चोरो ने बंद मकान से लाखो रुपये की नगदी सहित जैवरात चोरी किया बाकी चार मकानो के ताले तोडे कीमती समान चोरी किया सभी घटनाओं की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया घटना को अंजाम देते चोर सीसीटीवी में कैद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरु की है।पुलिस के अनुसार सोमवीर निवासी सीदीपुर बुधवार को मकान का ताला लगाकर सुसराल गया था ब्रस्पतिवार को सुबह जब घर लोटो तो देखा मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआं है ।अंदर जाकर देखा सभी कमरो के ताले टूटू है ।अलमारियों के लाकर टूटू है। समान बैड पर बिखरा पडा है। चैक करने पर पता चला कि लाकर मे रखे दो लाख पैसठ हजार रुपये और जैवरात चोरी हो गये वही पडोसी दीपक टेंट वाले का मकान के पीछे का जंगला उखाड़कर चोर बीस हजार रुपये जैवरात चोरी कर ले गये,जे जे कृष्णा के मेन गेट का ताला तोडा वहा से कुछ चोरी नही कर पाये वही अनिल राणा के मुख्य गेट का ताला तोडने का प्रयास किया जाग होने पर मौके से भाग गये,सपा नेता सुधीर तोमर के भाई के मकान का ताला तोडने का भी प्रयास किया पर सफल नही हो पाये सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया और शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ