-->

देववृत धामा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन 'किसान सभा' ने  हिंडन नदी में गंगनहर का पानी छोड़े जाने से पानी में डूबकार बर्बाद हुई फसल के विरोध में भोले कि झाल स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष देववृत धामा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया धरने कि अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी के द्वारा और संचालन गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अरुण कसाना के द्वारा किया गया। युवा प्रदेश अध्यक्ष विनीत त्यागी ने प्रसाशन को चेताते हुए कहा कि किसानों कि समस्या का हल हुए बगैर धरना अनिश्चित काल के लिए जारी रहेगा।ज्ञात हो कि गाजियाबाद मुरादनगर के गांव सर्फाबाद, नवादा, सिरोहा, रेवड़ी, नेकपुर, महमदपुर, सुराना, डोलचा, मुकारी हर्ष,  ललियाना,  सुभानपुर,  गोना, नागपुर बीइंग, पूरनपुर, नवादा, गढ़ी, कालंद्री, सरोरा, सलेमपुर, मकरेड़ा आदि करीब दो दर्जन गांव के किसानों की करीब 5000 बीघे जमीन फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। शाम होते होते अधिकारी हरकत में आये और पीड़ित किसानों को राहत देने हेतू हरिद्वार द्वारा आज से हजार क्यूसेक पानी कम छोड़ने के निर्णय होने के पश्चात सब डिवीज़नल अधिकारी अधिकारीयों के साथ धरने पर पहुंचे और 3तीन बम्बो में पानी छोड़कर पानी चारों तरफ डायवर्ट किया गया तब जाकर धरना समाप्त किया गया और पीड़ित क्षेत्र कि तरफ पानी का बहाव काम होने पर प्रदेश अध्यक्ष देववृत धामा ने धरना उठाने का ऐलान कर दिया गया.राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष देवव्रत धामl, युवा प्रदेश अध्यक्ष  विनीत त्यागी, अरुण कसाना जिला गाजियाबाद, नितिन बालियान, मोहसिन खान, जावेद त्योड़ी, शकील डीलर, आरिफ मलिक, सोनी खान नगर अध्यक्ष, अलका, कोमल, भूरी, तनु पूनिया, समीना, मजर सैफी, प्रताप पहलवान, अमित जाखड़, मदन लाल फौजी, आशु त्यागी युवा जिला अध्यक्ष, फारुख मलिक, फिरोज खान, अमजद खान, आज़म अली सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे  l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ