मुजफ्फरनगर।तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर में खाद्य आपूर्ति विभाग में श्रीमती प्रियंका अधिकृत अभिकर्ता जय गुरुदेव स्वयं सहायता समूह ग्राम जैतपुर खंड विकास बुढ़ाना में राशन डीलर की दुकान पंजीकृत है ।जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को इसके बारे में कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिए जा चुके थे । राजेश कुमार चौधरी खाद्य आपूर्ति निरीक्षक तहसील बुढाना ने ग्राम गढ़ी नौआबाद व ग्राम जैतपुर में जाकर मौके पर जांच तथा खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया राशन धारकों ने बताया कि राशन डीलर प्रियंका उसके देवर व ससुर राशन कार्ड धारकों को कम मात्रा में घटतौली करके खाद्यान्न देते हैं तथा जब हम इसका विरोध करते हैं तो हमारे साथ अभद्रता की जाती है राशन कार्ड धारकों के मौके पर जाकर एवं बयान लिए गए जांच की गई राशन कार्ड धारकों ने बताया कि हमें समय से गेहूं चावल नहीं दिया जाता है तथा घटतौली भी की जाती है । करीब 30 कार्ड धारकों के बयान मौके पर जांच में दर्ज किए गए जांच के समय मौके पर विक्रेता अधिकृत अभिकर्ता प्रियंका व उनके देवर ससुर द्वारा वितरण हस्ताक्षर अपठित किया जाता हुआ पाया गया ।उक्त विक्रेता प्रियंका ग्राम सभा जैतपुर की उचित दर दुकान ग्राम गढीनौआबाद दुकान से भी संबंद्ध है । जांच में काफी अनियमितता पायी गयी खाद्यान्न दुकान पर सापेक्ष संग्रहित भंडारण नहीं है । भौतिक सत्यापन में खाद्यान्न कम पाया गया दुकान का संचालन भी समूह द्वारा नहीं होता पाया गया । प्रियंका अधिकृत अभिकर्ता जय गुरुदेव सहायता समूह ने ग्राम जैतपुर विकास खंड बुढ़ाना ने गंभीर अनियमितता बरती है जो उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु विक्रय एवं वितरण नियंत्रण विनियम की धारा 3/7अंतर्गत एक दंडनीय अपराध है इसलिए विक्रेता प्रियंका पत्नी सचिन अधिकृत अभिकर्ता पर कानूनी कार्यवाही आवश्यक हो गई है इसलिए खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने अधिकृत अभिकर्ता राशनडीलर प्रियंका पत्नी सचिन के विरुद्ध थाना भोराकला जनपद मुजफ्फनगर मे धारा 3 / 7 मे रिपोर्ट दर्ज करा दी है
0 टिप्पणियाँ