-->

कामायनी फाउंडेशन ने ज़िला कारागार में कैदियों को वितरित किए गर्म कंबल

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गौतमबुद्ध नगर: कामायनी फाउंडेशन ने ठंड के इस सर्द मौसम में ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर के कैदियों के लिए मानवीय पहल करते हुए कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन कुमार सैन की अगुवाई में आयोजित किया गया। इस मौके पर जेल अधीक्षक श्री बिर्जेश सिंह, जेलर राजीव सिंह और डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस नेक कार्य की सराहना की।

कैदियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण को सभी ने मानवता की सेवा और समाज के प्रति जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। फाउंडेशन के इस प्रयास से कैदियों को राहत मिली और उनके चेहरों पर सुकून झलका।

जेल अधीक्षक श्री बिर्जेश सिंह ने कामायनी फाउंडेशन को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में फाउंडेशन के अन्य सदस्य, जिनमें एडवोकेट कविता नागर, बिर्जेश ठाकुर और शिवम मावी शामिल थे, ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

कामायनी फाउंडेशन का यह प्रयास दिखाता है कि छोटी-छोटी मदद से भी समाज को एक बेहतर दिशा दी जा सकती है। कंबल वितरण के इस कार्य ने मानवता और सेवा की एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ