-->

दादरी में पीडीए जनपंचायत का आयोजन कर उठाई जनता की आवाज


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
दादरी :- समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए जन पंचायत पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को युवा सपा नेता हारून सैफी के संयोजन में नई आबादी दादरी में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा के शासन काल में जनता के हितों कि अनदेखी कि जा रही है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आज गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी सभी परेशान है, लेकिन ये तानाशाह सरकार किसी की नहीं सुन रही है। भाजपा का जनता की बुनियादी समस्याओं से कोई लेना- देना नहीं है। वह तो केवल अपने राजनैतिक हित के लिए जनता को गुमराह करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े और दलितों के हक छीनने का काम किया जा रहा है। सरकार आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है और कहा कि समाजवादी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली और विकास करने वाली पार्टी है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं शोषित वर्ग की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से गजराज नागर चेयरमेन, महासचिव सुधीर तोमर, मेहंदी हसन, दीपक देवटा, जगबीर नंबरदार, राहुल आर्यन, मोहित नागर,   रजनीकांत भारद्वाज, अनीस अहमद, सुमित भारती, करतार चौहान, नसरुद्दीन मलिक,, जुल्फिकार मलिक, जाकिर मुनिरी, राशिद सिद्दीकी इमरान सिद्दीकी,  हाजी शौकीन कुरेशी,  हाजी गुलज़ार, इमरान मलिक, जहीर सैफी, सानू मलिक, सुहैल मलिक आज़म मेवाती आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ