रामानन्द तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
नई दिल्ली, 26 जनवरी 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हिंदू महासभा भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस आयोजन में दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस के जवानों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
समारोह की शुरुआत स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के नेतृत्व में राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों के साथ हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "गणतंत्र दिवस हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हमें अपने संविधान और देश की गरिमा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहना चाहिए।"
कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने तिरंगे को सलामी देकर देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, समाज के कई गणमान्य व्यक्ति और हिंदू महासभा के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
समारोह में देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देश की रक्षा और समाज सेवा में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
यह आयोजन देशभक्ति, एकता, और समाज के प्रति कर्तव्य को समर्पित रहा और सभी ने स्वामी चक्रपाणि जी महाराज की प्रेरणादायक बातों से प्रेरणा ली।
0 टिप्पणियाँ