-->

कार डिवाडर से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त, कार चालक घायल


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

ग्रेटर नोएडा के अंतगर्त दनकौर कस्बा में स्थित  गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कालेज के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर रविवार की सुबह एक कार डिवाडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया हैं। इस घटना में कार चालक के पैर में भी गम्भीर चोट आई हैं। घायल को इलाज के लिए दनकौर कोतवाली पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला सौरव यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से होकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। रविवार की सुबह करीब चार बजे उसकी कार डिवाडर से टकरा गई। कार की गति तेज होने की वजह से एयरबैग खुल गये जिसके चलते पीड़ित चालक के सिर में चोट नही लग सकी। बताया जाता है कि पीड़ित के पैर में गम्भीर चोट आई गई हैं जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की कार डिवाडर से टकराई है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ