ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मंगलवार को पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। बैठक में पीडीए जागरूकता चर्चा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा के शासन काल में जनता के हितों कि अनदेखी कि जा रही है। आज गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी सभी परेशान है, लेकिन ये तानाशाह सरकार किसी की नहीं सुन रही है। भाजपा का जनता की समस्याओं से कोई लेना- देना नहीं है। वह तो केवल अपने राजनैतिक हित के लिए जनता को गुमराह करने का काम करती है। भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े और दलितों के हक छीनने का काम किया जा रहा है। सरकार आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली और विकास करने वाली पार्टी है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं शोषित वर्ग की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से वीर सिंह यादव, फकीरचंद नागर, डॉ महेंद्र नागर, सुनील भाटी देवटा, कृशान्त भाटी, रामसरन नागर एडवोकेट, मनोज भाटी बोड़ाकी, कृष्णा चौहान, लाल सिंह गौतम, रोहित मत्ते गुर्जर, मिंटी खारी, सुनीता यादव, शशि यादव, अजय चौधरी, अमित रौनी, अक्षय सिंह भाटी, शौकत अली, गौरा जाटव, प्रवीण भाटी, जुगती सिंह, सुनील बदौली, विनोद लोहिया, दीपक नागर, मोहित नागर, नवीन भाटी, हैप्पी पंडित, लोकेश भाटी, गजेन्द्र यादव, दीपक देवटा, अनीस अहमद, सीपी सोलंकी, विष्णु सिंह, विक्रम टाईगर, कुलदीप भाटी, सत्यप्रकाश नागर, अनिल प्रजापति, सुभाष भाटी, विपिन कसाना, तेजपाल तोमर, समय भाटी, पवन जोगी, समीर भाटी, दिशू भारद्वाज, ममता यादव, चौधरी हर्ष मुकद्दम, लखन जाटव, राहुल चौधरी, हरेन्द्र भाटी, जाकिर मुनिरी, अंजलि श्रीवास्तव, रिजवान हैदर, कपिल गुर्जर, दीपक सैन, सुमित भाटी, दिगंबर सिंह, सतीश कुमार, बालेश्वर बाल्मीकि, रीनू शर्मा, अमृता राय, शिमला सागर, अशोक कुमार, सुभाष चंद, पप्पन भाटी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ