ग्रेटर नोएडा।ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में आज दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस इसका थीम "connecting ideas transforming future" रहा का सफल समापन किया गया जिसमें भारत , तथा मलेशिया स्थित लिंकोलिन विश्वविद्यालय कॉलेज स्थित केंद्र से विश्व के जाने-माने शिक्षाविद एक साथ जुड़े रहे कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी के गेस्ट ऑफ ऑनर अध्यक्ष डॉक्टर विनोद सिंह, प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा, दा ग्लोबल स्कूल की निर्देशिका तथा उप प्राचार्य डॉ अर्चना सिंह, बीएड विभाग अध्यक्ष दो राजेश्वरी सिसोदिया, सचिव प्रबंधन डॉ निखिलेश चंद्र शर्मा, कॉन्फ्रेंस कोऑर्डिनेटर दिव्या सिंह, श्वेता सिंह आदि की उपस्थिति में हुआ ।इंटरनेशनल कांफ्रेंस के समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में लिंकोलिन विश्वविद्यालय कॉलेज मलेशिया से डॉ निधि अग्रवाल ने कार्यक्रम के में सेमिनार के मुख्य केंद्र पर अपने विचार व्यक्त किए ,साथ ही साथ प्रोफेसर डॉ सी. पिलानी चामी, मलेशिया तथा डॉक्टर रितु शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर दयाल सिंह कॉलेज करनाल , तथा Dr Braima Awaisu immuatana,Ghana,Dr Kasim Taliiagiam,Ghana,Dr Kasim Associate Professor, international University,Ghanna,Dr Janet Lord ,Bingool University, Turkey,Dr Jokelyn.B.Hippo,MWT Australia,ने वर्तमान समय में शोध की आवश्यकता तथा नए आविष्कारों के द्वारा समाज के सभी वर्गों की उन्नति के विषय में अपने विचार विस्तार से व्यक्त किये तथा बताया कि किस प्रकार से शिक्षा, शोध, नवीनतम अन्वेषण वर्तमान समय की आवश्यकता है उन्होंने इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की सफलता की कामना की तथा प्रशंसा की ,की ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा भारत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है, कार्यक्रम में दूसरे दिन हाइब्रिड मोड में 90 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया , तथा 25 महान शिक्षाविदों में,अपने शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए वर्तमान समय में किस तरीके से संप्रेषण विचार विनिमय, के द्वारा एक स्वर्णिम भविष्य का निर्माण किया जा सकता है, भविष्य में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस प्रकार से पूरे विश्व को प्रभावित करेगी तथा इसके द्वारा कौन-कौन से नवीन अविष्कार सामने आएंगे जो आगे आने वाली भावी पीढ़ी का भविष्य निश्चित करेंगे पर विस्तार से विचार व्यक्त किये, इस अवसर पर जानी मानी शिक्षा विद डॉ सीमा शर्मा, प्राचार्य एस्टार कॉलेज डॉ आभा शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन रही , शोध पत्र मिस वंदना, मुकेश यादव, समृद्धि, अनु सिंह वेनेट विश्वविद्यालय के महान शिक्षाविद संदीप नागर, ने प्रस्तुत किया, कार्यक्रम के अंत में ग्लोबल कॉलेज के समस्त सदस्यों तथा कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सभी प्रतिभागियों कोऑर्डिनेटर कमिटी से प्रो दिव्या सिंह ने व्यक्त किया। समस्त मीडिया का आभार मीडिया प्रभारी डॉक्टर एनसी शर्मा ने किया कार्य क्रम पूर्णतया सफल रहा।
0 टिप्पणियाँ