-->

विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्ट्रीटूशन्स के एडवाइजर को भारतीय गुणता परिषद ने किया मनोनीत ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा दादरी तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में २६ साल से अग्रणी संस्थान विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स दादरी, जी बी नगर ने नित्य नयी उपलब्धियों की श्रृंखला में सम्मिलित होते हुए नया मुकाम हासिल किया है। भारतीय गुणता परिषद क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली द्वारा संस्थान के एडवाइजर डॉक्टर एस पी पांडेय को एक्रीडिएशन बोर्ड में मनोनीत किया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय गुणता परिषद द्वारा उद्योग जगत, संस्थान एवं स्वास्थ्य सेवा आदि में मुख्यतः एक्रीडिएशन प्रदान किया जाता जाता है, जिसके द्वारा उक्त सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जाता है। क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया भारत सरकार के अधीन कार्यरत एक स्वायत संस्था है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्थान के सचिव  सुनील जिंदल एवं सी ओ ओ-डॉव्रर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि ऐसी उपलब्धियों से संस्थान ऐकडेमिक एक्सीलेंस और रिसर्च एवं डेवेलोमेंट, नवाचार के पथ पर निरंतर चलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ