-->

छात्रा ने छात्र पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्र पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमले में एक नया खुलासा होने का मामला सामने आया है। छात्र द्वारा छात्रा की अशलील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया था। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी निजी कॉलेज की छात्रा है। और उक्त छात्र भी साथ पढ़ता था। जिसने उसकी अशलील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि बीते 24 दिसम्बर को एक छात्र के साथ कई लोगों ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। उसके बाद छात्र की गले व हाथ की नसे काट दी थी। सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क में आई युवती वे उसके साथियों पर हमले का छात्र के परिजनों ने हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित युवती को शुक्रवार को हिरासत में लिया था। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जाँच में कर रही हैं |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ