ग्रेटर नोएडा के अंतगर्त दनकौर क्षेत्र के अमरपुर गांव में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की बैठक हुई। इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से चर्चा की गई। संगठन के कार्यकर्ता बॉबी नागर ने कहा कि जिले में किसानों को उनका अधिकार मिलना मुश्किल हो रहा है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो उनका संगठन आंदोलन करेगा। कार्यक्रम के दौरान अमरपुर गांव के रहने वाले सुमित नागर को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुमित नागर का कहना है कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में बैठक कर उन्हें जागरूक किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ