-->

संयुक्त मोर्चे के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा सदर तहसील में कृषि कानून को विरोध प्रदर्शन किया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

ग्रेटर नोएडा। संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को गौतम बुद्ध नगर के सदर तहसील पर भूमि अधिग्रहण बिल जो भारत सरकार ने किसानों पर दोबारा थोपना चाहती है जिसका कुछ समय पहले पूरे भारत में किसान आंदोलन हुआ| और भारत सरकार द्वारा कानून को वापस लेना पड़ा था अब दोबारा से वही बिल दोबारा किसानों के ऊपर भूमि अधिग्रहण बिल एवं अन्य बिलों को लाकर किसानों के साथ अन्याय करने का काम भारत सरकार कर रही है| उसी को लेकर सोमवार को पूरे भारत की तहसीलों पर संयुक्त मोर्चे के द्वारा सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने तहसीलों पर धरना प्रदर्शन कर बिल की प्रितिया जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया| इस मौके पर पवन खटाना, राजे प्रधान, रॉबिन नागर, अनित कसाना, सुनील प्रधान, सुरेंद्र नागर, बेली भाटी, चाहत राम, मास्टर भगत सिंह, प्रधान अजीत आधाना, विनोद शर्मा, लाला यादव, अमित डेढा, ललित चौहान, कपिल तंवर, योगी नंबरदार, बेगराज प्रधान, संदीप खटाना, नागेश सत्ते भाटी, सुभाष सिलारपुर, बिरजू, परविंदर मावी, सूरज भाटी आदि सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ