-->

जिला कारागार, में नौवें दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का रोमांचक आगाज हुआ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में नौवें दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का रोमांचक आगाज हुआ। इस अवसर पर,  बृजेष कुमार जेल अधीक्षक, डॉ0 विवेकपाल चिकित्साधिकारी,  राजीव कुमार सिंह कारापाल,  संजय कुमार षाही कारापाल,  मनोरमा सिंह उपकारापाल,  मनोज कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।नौवं दिन जेल प्रीमियर लीग के तहत खेले गये क्रिकेट मैच का आयोजन सफलतापूर्वक सपंन्न हुआ।यह लीग जेल में निरूद्ध खिलाडियों व कार्मिकों के बीच क्रिकेट के माध्यम से समर्पण,टीम भावना और खेल कौषल को बढावा देने के लिये आयोजित की जा रही है।दिन की शुरुआत पहले मैच जेल लॉयन्स व जेल किंग्स के बीच हुआ। जिसमें जेल लॉयन्स द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हुये 12 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर अज़हर की 85 रनों की साझेदारी के साथ 118 रनों का लक्ष्य जेल किंग्स के सामने रखा। जेल किंग्स ने 09 वें ओवर में ही बडे ही आसानी से 118 रनों का लक्ष्य 02 विकेटों के नुकसान पर जीत दर्ज की।दूसरा मैचः- जेल नम्बरदार व जेल रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें जेल नम्बरदार ने पहले बल्लेबाजी करते हुये और जेल रॉयल्स के सामने 07 विकेट के नुकसान पर 10 ओवरों में 103 रनों का लक्ष्य रखा।  जिसे जेल रॉयल्स की टीम ने कडी टक्कर देते हुये 06 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर 11 रनों से हार गयी।
तीसरा मैचः- तीसरा मुकाबला जेल वॉरियर्स जेल वार्डर और जेल डेयरडेविल्स के मध्य खेला गया। जिसमें जेल डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जेल वॉरियर्स की बल्लेबाजी करने के लिये ओपनिंग पर डॉ0 विवेकपाल व श्री बृजेष कुमार जेल अधीक्षक खुद उतरे। श्री बृजेष कुमार ने 02 छक्के व 01 चौके की मदद से 24 रन बनाये व डा0 विवेकपाल ने 02 छक्के व 1 चौके की मदद से 11 गेदों पर 17 रन बनाये वहीं नवनीत षर्मा ने 04 छक्के व 1 चौके के साथ 11 गेंदों में 29 रन बनाने के साथ ही जेल डेयरडेविल्स के सामने 05 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुये 03 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर 34 रनों से हार गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ