ग्रेटर नोएडा, सेक्टर P3। नववर्ष के अवसर पर विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन ने फेथ फिजियोथेरेपी के सहयोग से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर P3 में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में क्षेत्र और आसपास के 50 लोगों ने भाग लेकर लाभ उठाया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनुज श्रीवास्तव ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, हीमोग्लोबिन जैसी जांचों के साथ-साथ सभी मरीजों का वजन भी लिया गया। ठंड के कारण कई लोगों ने घुटनों, कमर और कंधे में दर्द की शिकायत की, जिसका फेथ फिजियोथेरेपी की टीम ने निदान किया।
फिजियोथेरेपी से उपचार और व्यायाम की सलाह
फेथ फिजियोथेरेपी के डॉ. अजय कुमार ने मरीजों को फिजियोथेरेपी के माध्यम से उपचार प्रदान किया और दर्द से राहत पाने के लिए कुछ उपयोगी व्यायाम सुझाए। उन्होंने बताया कि नियमित फिजियोथेरेपी और व्यायाम से ठंड के मौसम में जोड़ों और मांसपेशियों की समस्याओं से बचा जा सकता है। पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ,इस अवसर पर सेक्टर P3 में एक नए पॉलीक्लिनिक का भी शुभारंभ किया गया। पॉलीक्लिनिक में डॉ. अनुज श्रीवास्तव अब प्रत्येक शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। मौके पर डॉ. अनुज श्रीवास्तव (सीनियर कंसलटेंट, जनरल मेडिसिन), डॉ. पी.सी. राय (एमबीबीएस, जेरियाट्रिक मेडिसिन, पूर्व चीफ मेडिकल ऑफिसर, एनटीपीसी लिमिटेड, नई दिल्ली), डॉ. प्राची श्रीवास्तव, डॉ. आरती शर्मा, राज कुमार, डॉ. मोहित पांडे, और लैब टेक्नीशियन टीम के उपदेश कुमार, अशोक, मीरा सिंह, तथा आनंद मिश्रा मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ