-->

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन

ताहिर अली संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। दिनांक 1 जनवरी 2025 को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी(सुभाष पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डायरेक्टर एवं संरक्षक पूर्वांचल भोजपुरी महासभा,संरक्षक गाजियाबाद चित्रगुप्त महासभा, एवं संरक्षक सुभाष युवा मोर्चा माननीय अशोक श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए । ज्ञात हो कि अशोक श्रीवास्तव का दिनांक 31 दिसंबर 2024 को दोपहर लगभग 1:00 बजे यशोदा अस्पताल में निधन हो गया था। कल रात से ही उनके समर्थक एवं उनके चलाने वाले उनके निवास स्थान पर इकट्ठा होने शुरू हो गये थे। 
आज सुबह उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान राजनगर एक्सटेंशन से प्रारंभ हुई और विभिन्न मार्गों से होकर सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी)के कार्यालय पर पहुंची वहां पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद पार्टी कार्यालय से उनके अंतिम यात्रा अनेक मार्गो से होते हुए श्रीवास्तव जी द्वारा गरीब बच्चों के शिक्षार्थ चलाए जा रहे आर डी मेमोरियल विद्यालय घूकना मोड पर पहुंची वहां के अनेक लोगों द्वारा एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात अंतिम यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए पूर्वांचल समाज के लिए श्रीवास्तव जी द्वारा बनाए गए पूर्वांचल भवन पर पहुंची और पूर्वांचल समाज द्वारा उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात अशोक श्रीवास्तव जी की अंतिम यात्रा मोक्ष स्थल हिंडन नदी के तट पर पहुंची वहा पर उनके पुत्र कुमार अभिनव श्रीवास्तव द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई हजारों नम आँखों के सामने अशोक श्रीवास्तव जी पंचतत्व में विलीन हो गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ