-->

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 78वीं पुण्यतिथि पर सुभास पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

ताहिर अली संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।

जगदीश नगर, 30 जनवरी 2025 (गुरुवार): सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने अपने जगदीश नगर स्थित कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 78वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर पार्टी के संयोजक व संस्थापक सतेन्द्र यादव ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचार और प्रयोग ही भारत को सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी का ग्राम स्वराज का सिद्धांत कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान और भी प्रासंगिक हो गया है।

मनोज कुमार शर्मा ‘होदिया’ ने कहा कि आज कुछ लोग, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया, वे गांधी जी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बीच विभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ही महात्मा गांधी को "राष्ट्रपिता" की उपाधि दी थी।

श्यामवीर सिंह यादव (प्रदेश अध्यक्ष, व्यापार प्रकोष्ठ) ने कहा कि गांधी जी का योगदान अमूल्य है, जिसे देश कभी चुका नहीं सकता। विनोद अकेला (प्रवक्ता, पश्चिमी उत्तर प्रदेश) ने गांधी जी की स्वदेशी नीति को आज भी कारगर बताया और कहा कि अगर इसे अपनाया जाए, तो भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा।

इस श्रद्धांजलि सभा में दिग्विजय सिंह, अनिल सिन्हा, अनुपम अग्रवाल, हरिशंकर वर्मा, अभिषेक निर्वाण यादव, आकाश निर्वाण यादव, राम नरेश ठाकुर, महेश कुमार लल्लन, संजय श्रीवास्तव, कमल बाबू, फरमान, राजकुमारी यादव, नवीन, विकास, दीपक वर्मा, विवेक राणा, जगदीश गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ