-->

डॉ. परशुराम नागर की स्मृति में 51वीं सीनियर पुरुष जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ रूदैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

गौतमबुद्ध नगर, 23 जनवरी 2025:
स्वर्गीय डॉ. परशुराम नागर की स्मृति में 51वीं सीनियर पुरुष अंतर जोनल (सुपरलीग) स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन श्री सन्तराम इंटर कॉलेज, ईमलियाका,कासना, गौतमबुद्ध नगर में 24 से 26 जनवरी 2025 तक होगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष परीक्षित नागर ने जानकारी दी कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के सीनियर कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा और इसमें स्थानीय और राज्य स्तरीय कबड्डी प्रेमियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता का उद्देश्य और आयोजन की भव्यता:
स्वर्गीय डॉ. परशुराम नागर और स्वर्गीय परमिंदर नागर की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और कबड्डी जैसे परंपरागत खेल को प्रोत्साहन देना है। इस आयोजन में अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा, और विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

श्री परीक्षित नागर ने सभी खेल प्रेमियों और क्षेत्रवासियों से इस आयोजन में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

स्थान:
श्री सन्तराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ईमलियाका, कासाना, जिला गौतम बुद्ध नगर।
समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ