-->

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, 4 की हालात गंभीर ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर यूपी 
 ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झाझर-बुलन्दशहर मार्ग पर गांव चचूरा के समीप शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने  सामने से आ रही ईको कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई हैं। जबकि 4 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर आरोपी चालक  ट्रैक्टर ट्राली l छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता सदाकत की तहरीर के आधार पर रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक जिला बुलंदशहर के गांव खेतलपुर भेसौली निवासी जीशान ईको कार से परिवार के साथ दनकौर क्षेत्र के उस्मानपुर गांव आया था। जहां उनके एक रिश्तेदार की शनिवार शाम को मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के बाद शनिवार की देर रात अपने गांव लौटते समय रस्ते में रबूपुरा छेत्र के गांव चचूरा के पास सामने से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने लापरवाही से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में चालक जिशान समेत कार सवार नदीम (32) मदीना (41) सायरा (31) व समीर (48) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान जिशान (25) की मौत हो गई। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही हैं|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ