-->

एनपीसीएल की लापरवाही पर भारी पड़ गई। दो अलग-अलग जगह पर हुए हादसे में 4 गौवंश की मौत हो गई।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा मे बिजली सप्‍ोलाई कंपनी एनपीसीएल की लापरवाही  पर भारी पड़ गई। दो अलग-अलग जगह पर हुए हादसे में 4 गौवंश की मौत हो गई। लोगों के द्वारा विरोध दर्ज कराने के बाद एनपीसीएल की टीम मौके पर पहुंची और खंभे में आ रहे करंट को सही किया। एनपीसीएल की लापरवाही से पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने घटना पर भारी नाराजगी जताई है। साथ ही एनपीसीएल के द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही की शिकायत प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से भी की है। सूरजपुर में बिजली के खंभे के पास पानी भरा था। पास में ही कुछ लोग भी खड़े थे। इसी दौरान खंभे के पास से गुजर रहे 2 गौ वंश करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। लोगों ने कहा यदि कोई व्‍यक्ति वहां से गुजरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद आस-पास के लोग डर गए। दूसरी घटना कासना में 2 अलग-अलग जगह पर हुई थी। वहां पर भी करंट की चपेट में आकर 2 गौ वंश की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि एनपीसीएल के द्वारा लापरवाही से काम किया जाता है। इस कारण खंभे में करंट गा गया। हिंदू संगठन व गौ रक्षा दल ने मामले में गहरी नाराजगी जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ