ग्रेटर नोएडा।संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता जिलाधिकारी की साथ 10% प्लॉट एवं नए कानून के सभी जनपद के सभी अलग अलग परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को दिए जाने की मांगों के संदर्भ में शासन स्तर की प्रस्तावित वार्ता से पहले होगी, जिसमे अलग अलग परियोजनाओं के साथ होने वाली वार्ताओं की तिथि भी निर्धारित की जाएगी। उधर 26 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर SKM की बड़ी कॉल के तहत निकाले जाने वाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का रूट चार्ट भी तैयार करेगा एस. के. एम.।नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण, डीएमआईसी, डीएफसीसी तथा एनटीपीसी, एनएचएआई की ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे परियोजना एवं अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, तथा यूपीसीडा द्वारा शिव नाडार फाउंडेशन, जे पी बिल्डर, अंबुजा एवं बिरला सीमेंट लिमिटेड तथा ऐछर और कासना की परियोजना तथा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा सेतु निगम, बिजली और पाइपलाइन आदि परियोजनाओं से प्रभावित जिन किसानों की जमीन पुराने कानून के तहत ली गई थी उन सभी को 10% प्लॉट, करार की राशि सहित समान प्रतिकर एवं 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, रोजगार आदि के लाभ दिए जाने तथा साथ ही 1 जनवरी 2014 के बाद देश में नया भूमि अधिग्रहण कानून लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट तथा सभी भूमिहीन एवं भूमिधर किसानों की रोजगार एवं पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन के सभी लाभ दिए जाने के साथ ही आबादियों का निस्तारण किए जाने की मांग को लागू कराए जाने के मांग को लेकर दिनांक 19 जनवरी को दादरी के रामगढ़ गांव स्थित किसान कार्यालय पर हुई किसान पंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार दादरी क्षेत्र के सभी गांवों में हर घर से जेल भरो आन्दोलन के लिए एक व्यक्ति की लिस्ट तैयार करने और दादरी से अंसल परियोजना के सभी गांवों में किसानों का मांगों से संबंधित होर्डिंग्स तथा प्रचार के पोस्टर लगवाए जाने तथा 26 जनवरी को SKM की प्रस्तावित ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को सफल बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे डोर टू डोर अभियान के तहत रामगढ़ तथा नई एवं पुरानी बील में किसानों ने जनजागरण किया। उधर उक्त सभी मांगों को लेकर शासन स्तर पर होने वाली वार्ता से पूर्व पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर से वार्ता होने के बाद SKM के सभी दर्जनों किसान संगठनों के नेताओं की जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर से जिला कलेक्ट्रेट में दोपहर 12 बजे वार्ता होगी। साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठन आगे की रणनीति के सम्बन्ध में अपनी मीटिंग करेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा गौतम बुधनगर से सम्मिलित भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू भानू, भाकियू अखण्ड, भाकियू भीएकता, भाकियू सम्पूर्ण भारत तथा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठनों के नेता रहेंगे शामिल।
0 टिप्पणियाँ