-->

नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर 2025 के लिए उत्साहित है प्रकाशक दिनेश वर्मा

रामानन्द तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।

नई दिल्ली। इस बार विश्व पुस्तक मेला न केवल भारत के गणतंत्र दिवस के 75 वर्ष के जश्न का हिस्सा बनेगा, बल्कि इसे और खास बनाएंगे देश-विदेश के जाने-माने पब्लिशर्स। आयोजन स्थल भारत मंडपम में नवनिर्मित हॉल में 1 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस 9-दिवसीय मेले के लिए पब्लिशर्स बेहद उत्साहित हैं। नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर 2025 में इस बार की थीम रिपब्लिक@75 है, जो इस देश के गणतंत्र के 75 साल होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम मजबूत भारत और राष्ट्र निर्माण में प्रगति को समर्पित है, जिसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत के विजन को पूरा करना है। इस थीम का स्लोगन है हम भारत के लोग।
पेनडाउन प्रेस, जो बिज़नेस मालिकों और विशेषज्ञों को उनकी किताबें लिखने, प्रकाशित करने और प्रमोट करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, इस मेले में अपने प्रीमियम स्टॉल के साथ विशेष रूप से भाग ले रहा है। पेनडाउन प्रेस को बिजनेस मालिकों का सबसे भरोसेमंद पार्टनर माना जाता है, जो इंडस्ट्री में उनकी अथॉरिटी, क्रेडिबिलिटी, और ट्रस्ट बढ़ाने में मदद करता है। नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर 2025 के लिए प्रकाशन संस्थाएं अत्यधिक उत्साहित है, क्योंकि उन्हें दर्शकों के बीच अपनी किताबों को रुबरु कराने का मौका मिलता है। पेनडाउन प्रेस भी इस वर्ष अपनी पुस्तक नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर 2025 में दिखाने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
पेनडाउन प्रेस के सीईओ दिनेश वर्मा ने बताया कि यहां से कोई भी व्यक्ति अपनी बुक पब्लिश कराना चाहें जो उसे भरपूर सहयोग मिलेगा। जिसमें बच्चों को पढ़ने का ज्ञान कैसे बढ़ाया जाए जैसी बहुत सी किताबों से दर्शक  गुल्लीबाबा व पेनडाउन प्रेस के स्टॉल पर रुबरु होगें । इस मेले में पेनडाउन प्रेस केवल एक पब्लिशर नहीं, बल्कि लेखकों और व्यवसाय मालिकों के लिए सफलता का साथी बनेगा। "अगर आप अपनी किताब लिखकर अपने व्यवसाय और व्यक्तिगत ब्रांड को बढ़ाना चाहते हैं, तो पेनडाउन प्रेस आपके लिए एकदम सटीक है।"
दिनेश वर्मा ने कहा हमारा स्टॉल इस बार मुख्य आकर्षण होगा। यहां स्किल आधारित किताबों से लेकर व्यवसाय मालिकों को अथॉरिटी बनाने में मदद करने वाली किताबें उपलब्ध होंगी। हमारा उद्देश्य सिर्फ किताबें प्रकाशित करना नहीं है, बल्कि लेखकों और व्यवसायियों को उनके संदेश को प्रभावी ढंग से दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करना है। पेनडाउन प्रेस अपने स्टॉल पर स्किल डेवलपमेंट, लीडरशिप, और सेल्फ-पब्लिशिंग से जुड़ी सभी सेवाओं और जानकारी के साथ मौजूद रहेगा। इस बार पेनडाउन प्रेस का स्टॉल इस पुस्तक मेले में मुख्य आकर्षण होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ