दादरी। वरिष्ठ पत्रकार आकाश नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव कचैडा में इस बार नव वर्ष का जश्न अनोखे तरीके से मनाया गया। जहां अन्य लोग होटल और मॉल में पार्टी करते हैं, वहीं कचैडा के निवासियों ने गांव की बेटी शिवांगी नागर की सफलता पर एक बड़े आयोजन के साथ नए साल का स्वागत किया। मास्टर धर्मपाल सिंह के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में डीजे की धुन, स्वादिष्ट व्यंजन और उल्लास से भरी भीड़ ने जश्न में चार चांद लगा दिए।
शिवांगी नागर ने अपने गांव और गौतमबुद्ध नगर जिले का नाम गौरवान्वित करते हुए इतिहास रच दिया है। अमेरिका के ऑस्टिन स्थित ओरेकल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 1.80 करोड़ रुपये के वार्षिक पैकेज पर नियुक्त होकर उन्होंने जिले की पहली बेटी के रूप में यह उपलब्धि हासिल की है। ओरेकल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है।
दिल्ली के सेवानिवृत्त शिक्षक मास्टर धर्मपाल सिंह की सुपोत्री और एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर बिजेंद्र नागर व गृहिणी संगीता नागर की पुत्री शिवांगी की इस सफलता से परिवार ही नहीं, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिवांगी ने अपनी शुरुआती शिक्षा गाजियाबाद के बाल भारती पब्लिक स्कूल से पूरी की और बाद में देहरादून स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी से बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।
शिवांगी के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। इनमें लोनी (खेकड़ा) के पूर्व विधायक और वरिष्ठ पत्रकार रूप चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य फकीर चंद नागर, समाजसेवी नेपाल सिंह कसाना, कांग्रेस नेता अजय चौधरी, और भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबली नागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने शिवांगी को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिवांगी की सफलता ने न केवल कचैडा बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा का नाम रौशन कर दिया है। उनका यह सफर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ