राजेंद्र चौधरी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। थाना खोड़ा पुलिस और स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त आयुष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त आयुष गुप्ता, निवासी एटीएस एडवांटेज सोसाइटी, थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद, पर जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध कब्जा करने का आरोप है।
वादी पवन कुमार की शिकायत पर आयुष गुप्ता और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त लंबे समय से फरार था। पुलिस ने मैनुअल इनपुट और सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त को हाथरस के घंटाघर के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लॉटों और जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध कब्जे किए हैं। थाना खोड़ा में अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी के बाद खोड़ा पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह सफलता पुलिस की कुशल रणनीति और तत्परता का परिणाम है।
0 टिप्पणियाँ