ग्रेटर नोएडा।दिव्य गुरु आशुतोष महाराज संस्थापक एवं संचालक, डीजेजेएस की दिव्य अनुकंपा से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान नोएडा द्वारा 1 दिसंबर 2024 को ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर ग्रेटर नोएडा में दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया l दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी मणिमाला भारती ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण भावों को भक्त हृदयों में प्रतिध्वनित करने में भजनों की प्रासंगिकता को उजागर किया l साध्वी जी ने समझाया की भजन अशांत एवं विचलित मन को शांति एवं स्थिरता प्रदान करते हैं l इससे शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है, मानसिक तनाव में घटाव और आत्म विश्वास में वृद्धि होती है l इसलिए भजनों के माध्यम से ईश्वर महिमा का गुणगान करना अत्यंत आवश्यक है l आत्म साक्षात्कार ही स्वयं को जानने और मोक्ष प्राप्ति का अद्वितीय मार्ग है lसाध्वी ने बताया की मानव के रूप में जन्म लेना एक दुर्लभ अवसर हैं l लेकिन इससे भी दुर्लभ है समय के पूर्ण गुरु की शरण प्राप्त हो जाना जो ब्रह्मज्ञान की शाश्वत विधि प्रदान कर हमें ध्यान की आनंदमय यात्रा पर अग्रसर कर दे l वर्तमान युग में ब्रह्मनिष्ठ पूर्ण सतगुरु- श्री आशुतोष महाराज जी ने न केवल ब्रह्मज्ञान के अति दुर्लभ ज्ञान पर प्रवीणता हासिल की है बल्कि आज इसे जन-जन के लिए सुलभ भी करवा दिया है। अपने विश्व शांति के लक्ष्य को साकार करने हेतु वह ‘ब्रह्मज्ञान’ की विधि का उपयोग एक अद्वितीय उपकरण के रूप में कर रहें हैं और जन मानस को शांति की डगर पर आगे बढ़ा रहे हैं।डीजेजेएस द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस को भक्ति पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का समापन ‘ब्रह्मज्ञान- मानव के आंतरिक परिवर्तन का विज्ञान’ के बहुमूल्य संदेश से किया गया। संगीतमय शैली में प्रस्तुत इस गूढ़ संदेश को प्राप्त कर उपस्थित सभी श्रोतागण आत्म विभोर हुए बिना न रह पाए।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महर्षि भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज नेशनल कन्वेनर भारतीय सर्व धर्म सांसद, मनीष गुप्ता de day business, ग्रेटर नोएडा, सौरभ अग्रवाल K Mangal Solutions Pvt Ltd, विकास जैन प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल सचिन गोयल प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल, Rajeshwari Tyagrajan Founder Thyograya Center, प्रभाकर देशमुख फाउंडर ऑफ म्यूजिक अकादमी जी पी गोस्वामी उद्योग कमिश्नर नोएडा अनूप पंडित जिला युवा मोर्चा, अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, भा ज पा, सहित राजनीतिक सामाजिक, व्यवसायिक क्षेत्रो से अन्य सम्मानित अतिथियों की उपस्तिथि रही l
0 टिप्पणियाँ