मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा।दनकौर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय लुक्सर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नालेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन डायट प्राचार्य राज सिंह यादव के निदेशन में जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम संयोजक सुमिता सचान प्रवक्ता डायट, प्रवीण अग्रवाल खण्ड शिक्षा अधिकारी दनकौर,रितु रतन नोडल ए आर पी,वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह ने बताया कि शिक्षक समाज का दर्पण है और अपने नए - नए नवाचारो को छात्रों के बौद्धिक विकास का प्रतिदिन प्रयोग कर शिक्षण को रुचिकर बनाते हैं। प्रतिभागी शिक्षकों के द्वारा शिक्षक नवाचार प्रेरणा दायक सत्र, प्रदर्शन सत्र,ए .आई आधारित शिक्षक उपकरणों पर चर्चा एवं प्रदर्शन टी एल एम एवं नवाचारो का प्रदर्शन शिक्षण में इंटरेक्टिव खेल एवं समूह चर्चा एवं गतिविधियां,पैनल चर्चा एंव शिक्षा में नवाचार के लाभ आदि सत्र संचालित किए गए। शिक्षको द्वारा कार्यक्रम में साझा किए गए विचारों एवं प्रायोगिक शिक्षण से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी विभिन्न शैक्षिक व्यवस्थाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित होंगे। सन्तोष नागर,कृष्ण कुमार शर्मा,अनीता ,पायल भारती, शालिनी, पम्मी ,शबनम अधाना, श्याम सिंह, सुदर्शन,श्वेता, प्रियदर्शिनी आदि ने कार्यक्रम प्रतिभाग किया
0 टिप्पणियाँ