-->

मदर मैरी स्कूल का वार्षिक समारोह 'अभिव्यंजना': बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश

कमल प्रजापति संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स पुर्वी दिल्ली।
नई दिल्ली, 21 दिसंबर 2024: मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल ने अपने वार्षिक समारोह अभिव्यंजना - ए कल्चरल स्पेक्ट्रम का आयोजन भव्यता के साथ किया। कार्यक्रम में 900 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कला व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल ने अभिभावकों और छात्राओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए केवल पासधारकों को ही प्रवेश की अनुमति दी। स्कूल ने अभिभावकों से शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल बनाए रखने में सहयोग का अनुरोध किया।
समारोह में त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित मेहरौलिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। विधायक ने कहा, "मदर मैरी स्कूल ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को इस कार्यक्रम के माध्यम से उजागर किया है। मैं अपने क्षेत्र में ऐसे प्रेरणादायक विद्यालय का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं।"
स्कूल की प्रिंसिपल पूर्णिमा जोशी ने अपने संबोधन में कहा, "हमारा शरीर पंचमहाभूतों से बना है, और इन्हें क्षति पहुंचाए बिना हमें इनका उपयोग करना सीखना होगा। मदर मैरी स्कूल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है और छात्राओं को कम फीस में कंप्यूटर, संगीत और उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करता है, ताकि वे एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकें।"
कार्यक्रम के दौरान, कर्नल दीपक गुप्ता ने बताया कि प्रदूषण की चुनौतियों के बावजूद यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने शिक्षकों और छात्राओं की मेहनत की सराहना की। छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने जहां अभिभावकों का मन मोह लिया, वहीं कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया। मदर मैरी स्कूल का यह प्रयास आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। 'अभिव्यंजना' ने कला और जागरूकता को एक मंच पर लाकर विद्यालय की संवेदनशीलता और समाज के प्रति योगदान को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ