ग्रेटर नोएडा।गाँव पंचायतन इनायतपुर ग्राम पंचायत में मां शुभ करणी माता मंदिर व श्री सिद्ध बालाजी हनुमान मंदिर पंचायतन इनायतपुर के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय नवादा के सौजन्य व चौधरी सन्तवीर भाटी के नेतृत्व में रविवार को पौधारोपण किया गया । इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष कपिल प्रधान कोषाध्यक्ष नूर मोहम्मद मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा और मंदिर पीठाधीश्वर संभव अनुपम दास महाराज की प्रेरणा से राजेश्वरानंद सरस्वती महाराज संग ग्रामीणों द्वारा नीम, पीपल, वट,पीलखन, अमरुद, जामुन, आंवला, आम, नींबू, किन्नू, संतरा, मौसमी आदि फल व औषधीय पौधारोपण किया गया । इस मौके पर जय करण मुकदम, संतवीर भाटी, देवदत्त शर्मा, अजीत भाटी, देवी राम, प्रशांत, हैप्पी, ऋषभ भाटी, लक्ष्य भाटी, लकी भाटी, रोहित विकल, तुषार सागर आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ